अमिताभ बच्चन ने पहनी गांठ बांधी हुई शर्ट.. फिर फैंस करने लगे इस लुक को कॉपी
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इस बार उन्होंने अपनी एक फिल्म का पुराना किस्सा साझा किया है। अमिताभ बच्चन के जिस स्टाइल को लोगों ने फैशन समझ लिया था दरअसल वह तो मजबूरी में किया गया था। उस वक्त फैंस उनके इस लुक को कॉपी करते थे।
मजेदार है किस्सा
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शयेर की है। तस्वीर शूटिंग के दौरान की है। अमिताभ ने नीले रंग की शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है। शर्ट को उन्होंने आगे से बांधा हुआ है। यह स्टाइल उस वक्त खूब लोकप्रिय हुआ था अब उन्होंने इस तरह शर्ट बांधने के पीछे का किस्सा बताया है जो कि मजेदार भी है।
यह खबर भी पढ़ें: यहां फसल को बंदरों से बचाने के लिए पालतू कुत्तों के साथ किया जा रहा हैं ये काम
अमिताभ सेट पर पहुंचे थे उन्होंने शर्ट पहनी तो वह काफी लंबी थी जिसे उन्होंने यह स्टाइल दे दिया और यह हिट हुआ। अमिताभ लिखते हैं कि ‘वे दिन थे मेरे दोस्त... और गांठ बांधी हुई शर्ट... तो कहानी ये है कि पहला दिन शूट का था... शॉट तैयार... कैमरा रोल वगैरह... और पता चला कि शर्ट को बहुत लंबा बना दिया गया है... घुटनों से पार... निर्देशक दूसरी शर्ट या अभिनेता को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए इस पर एक गांठ बांध ली।‘ तो देखा आपने अमिताभ बच्चन का यह स्टाइल किस तरह लोकप्रिय हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें: यहां पेड़ों से लेकर जमीन और पानी तक टंगी है भूतिया गुड़ियाएं, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी
उनकी इस पोस्ट पर सुनील ग्रोवर ने कमेंट करते हुए लिखा- हम सबने कॉपी किया।बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 होस्ट करने वाले हैं। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है।
बात
वर्क फ्रंट वर्क फ्तान्ट वजजी ोरीन टी की तो वह इन दिनों फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें पहली बार पर्दे पर वह नीना गुप्ता के अपोजिट नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ की रीमेक है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3j1oWHu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments