मेकर्स ने तापसी पन्नू को रातो रात फिल्म से कर दिया गया था बाहर, फिर मांगी थी माफी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी है। हालांकि फिल्म से अचानक बाहर निकाले जाने का दर्द उन्होंने भी झेला है। अपने हालिया इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि अपनी तारीखें उन्होंने बुक कर दी थीं लेकिन ऐन वक्त पर मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई।
एक इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला था कि अब वह फिल्म का हिस्सा नहीं है। उन्होंने इस दौरान फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया। रिप्लेस करने के सवाल पर तापसी ने आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरे साथ हुआ है। बस तैयार होके नहीं गई थी, मैंने सिर्फ डेट्स दी थी और उसके बाद मुझे निकाल दिया गया।‘ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे मीडिया के जरिए पता चला था।‘
यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग
‘क्या मीडिया में उनके बयान के बाद मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था?’ इस सवाल पर तापसी ने कहा कि ‘जाहिर है उन्होंने मुझे बुलाया और मुझसे मिले। उन्होंने यह नहीं कहा कि क्यों बोल रहो हो और बाकी चीजें, उन्होंने बस माफी मांगी। मेरे बोलने के बाद, वे मुझसे माफी मांगने के लिए मिले लेकिन फिर भी, वे असली कारणों का खुलासा करने से हिचकिचा रहे थे कि ऐसा क्यों किया।‘
यह खबर भी पढ़ें: हिन्दू धर्म के 16 संस्कारो में से एक बच्चों का मुंडन, जानिए क्यों किया जाता है?
साल 2019 में तापसी ने दावा किया था कि उन्होंने फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के लिए तारीखें दे दी थीं लेकिन निर्माताओं ने किसी और को लेने के लिए कहा। मुंबई मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘जब मैंने निर्माताओं से जानने की कोशिश की तो मुझे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई। वे बातचीत को टालते रहे जो बहुत अजीब है।‘ बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अहम किरदार में थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3hh8rVu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments