बर्थडे स्पेशल 1 जुलाई: रिया चक्रवर्ती ने 'मेरे डैड की मारुती' से रखा था बॉलीवुड में कदम
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई, 1992 को बंगलौर (कर्नाटक) में हुआ था। रिया चक्रवर्ती के पिता सेना में अफसर रह चुके हैं। रिया चक्रवर्ती ने अपनी शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल अम्बाला से सम्पन्न की है। एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से की थी। वह इस शो की रनरअप रहीं। लेकिन इस शो के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बना ली थी और इस शो के बाद वह एमटीवी के कई शोज को होस्ट करती नजर आयीं।
साल 2012 में रिया ने तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। लेकिन जल्द ही रिया ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2013 में आई फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद रिया सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रेंड, बैंक चोर, जलेबी जैसी कुछ फिल्मों में नजर आई।
यह खबर भी पढ़ें: बैलगाड़ी में सवार बरातियों संग पालकी से ससुराल पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
रिया चक्रवर्ती की निजी जिंदगी की बात करे तो रिया का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ चुका है। दोनों काफी समय से एक -दूसरे को डेट कर रहे थे और साल 2019 से लिव इन रिलेशनशिप में थे। लेकिन 14 जून, 2020 को सुशांत के निधन से चंद रोज पहले ही रिया सुशांत को छोड़कर उनके घर से चली गई थी। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में रिया का नाम सामने आया और सुशांत के परिवार ने रिया पर कई तरह के आरोप भी लगाए। बाद में इस मामले में ड्रग एंगल से जाँच होने के बाद रिया का नाम सामने आया और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। फिलहाल रिया जमानत पर बाहर हैं।
सुशांत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन रिया इन सब से टूटी नहीं और इस मुश्किल घड़ी का डटकर सामना कर रही है। हाल ही में रिया को 'द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल विमिन 2020' की लिस्ट में शामिल किया गया है। वर्कफ़्रंट की बात करे तो रिया चक्रवर्ती जल्द ही रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' में नजर आयेंगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ydgZUd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments