बर्थडे स्पेशल 23 जून: राज बब्बर ने 'किस्सा कुर्सी का' से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
मुंबई।अस्सी के दशक में बड़े पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले हिंदी और पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में हुआ था। राज बब्बर ने स्कूली पढ़ाई आगरा के फैज-ए-आलम इंटर कॉलेज से की। अभिनय में रुचि को देखते हुए 1975 में उन्होंने दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। दिल्ली में वो कई थियेटर ग्रुप से जुड़े और नाटकों में हिस्सा लेते थे। आगे के करियर के लिए राज बब्बर मुंबई पहुंचे। उनकी पहली फिल्म 1977 में आई 'किस्सा कुर्सी का' थी।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह
साल 1980 राजबब्बर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुई। इसी साल उन्हें बीआर चोपड़ा की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' में निगेटिव किरदार निभाने का मौका मिला। इस फिल्म में राज बब्बर ने विलेन की भूमिका निभाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फिल्म के बाद राज बब्बर बीआर चोपड़ा के पसंदीदा अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए। वहीं राज बब्बर को भी कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। 80 के दर्शक में बड़े पर्दे पर राज बब्बर का ही बोल बाला था। राज बब्बर ने अपनी फिल्मों में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया ओर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
यह खबर भी पढ़ें: PICKS: वीडियो बनाते हुए ठोकी पिता की 25 करोड़ की कार, अब बताया यह कारण!
वह हिंदी और पंजाबी की कई फिल्मों में नजर आये। उनकी प्रमुख फिल्मों में इन्साफ का तराजू, जज्बात, सौ दिन सास के, कलयुग, शारदा, उमराव जान,अर्पण, झूठी, रुदाली, बाघी, फाॅर्स, तेवर आदि शामिल हैं। साल 1989 में राज बब्बर ने राजनीति में कदम रखा और फिल्म जगत की तरह यहां भी सफल रहे। राज बब्बर की निजी जिंदगी की बात करे तो उन्होंने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी नादिरा बब्बर से की थी, जिससे उनके दो बच्चे जूही और आर्य हुए। राज बब्बर ने दूसरी शादी दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल से की थी, जिससे उनके बेटे प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ, लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद 13 दिसंबर,1986 को स्मिता का निधन हो गया। स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर वापस नादिरा के पास लौट आये। राज बब्बर ने फिल्मों में नायक और खलनायक दोनों की भूमिकाए निभाईं और दोनों में ही सफल रहे। फिलहाल वह फिल्मों से दूर राजनीति में सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर राज बब्बर की फैन फ्लोइंग लाखों में हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2TWjM50
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments