श्वेता तिवारी पर अभिनव कोहली ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुझे छड़ी से मारती थीं, मेरी आंख के नीचे काला निशान...
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके एक्स पति अभिनव कोहली के बीच काफी दिनों से आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह डोमेस्टिक वॉयलेंस सर्वाइवर हैं। अभिनव ने उन पर हाथ उठाया। अभिनव कोहली ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने माना कि एक बार उन्होंने श्वेता को थप्पड़ मारा है। साथ ही बताया कि श्वेता भी उनके साथ मारपीट कर चुकी हैं।
इंटरव्यू में अभिनव ने बताया कि दिक्कत तब शुरू हुई जब पहली शादी से श्वेता की बेटी पलक ने कहा कि वह अभिनव के साथ नहीं रह सकतीं। चीजें उसी के बाद से बिगड़ गईं और अभिनव का कहना है कि अक्टूबर 2020 से उन्होंने अपने बेटे को नहीं देखा है।
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने बताया, मैंने श्वेता को कभी नहीं पीटा, सिवाय उस थप्पड़ को जिसका जिक्र पलक ने खुद अपने लेटर में किया था। मैं उस थप्पड़ के लिए दोनों से माफी मांग चुका हूं। सब सारा कन्फ्यूजन श्वेता ने क्रिएट किया है ताकि ये साबित कर सकें कि मैंने उनके साथ घरेलू हिंसा की है, जो कि सच नहीं। मैं कभी महिलाओं को पीटने वाला नहीं रहा हूं।
यह खबर भी पढ़े: '#' चिन्ह का क्या है मतलब और इसका कैसे करें उपयोग
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने उन्हें पत्नी को पीटने वाले के रूप में पेश किया था, इसके उलट वह खुद उन्हें छड़ी से मार चुकी हैं। उन्होंने बताया, 2017 में जब हमारा झगड़ा हुआ और वह मेरे 3 महीने के बच्चे को लेकर मुझसे अलग हो गईं, मैंने बच्चे से मिलने की कोशिश की। मैंने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी जिसमें मेरी आंख के नीचे काला निशान देखा जा सकता है। अभिनव ने बताया कि रीसेंट इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि मुझे भी उकसाया गया लेकिन मैंने किसी को नहीं पीटा पर लेकिन उन्होंने मारा था और ये बात किसी को पता नहीं चली क्योंकि मैं मीडिया में नहीं गया।
श्वेता तिवारी ने बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि पलक ने उन्हें पिटते हुए देखा है। उसने 6 साल की उम्र में ये सब देखा है इसलिए श्वेता को यह कदम उठाना पड़ा। श्वेता ने कहा था, मेरा बेटा 4 साल का है और उसे पुलिस, जजेस के बारे में पता है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ujC9Ow
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments