बॉलीवुड में इन स्टार्स ने की थी चोरी छिपे शादी, नंबर 5 तो पहले से ही था शादीशुदा
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ने घरवालों को बिना बताएं और चोरी छिपे ही शादी के बंधन में बंधें है। जानिए इन सटर्स के बारें में..

1. प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ: प्रीति जिंटा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से गुप चुप शादी कर ली थी। इस शादी में प्रीति और जीन के सभी परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल थे।

2.अमिताभ बच्चन और जया बच्चन: फिल्म एक नजर के सेट पर अमिताभ और जया को प्यार हुआ। अमिताभ ने जया से अपनी फिल्म जंजीर की सफलता बाद लंदन में उसी दिन शादी कर ली।

3.जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल: जॉन ने 2011 में प्रिया से शादी कर ली थी। हालांकि यह बात सबके सामने 2014 में नए साल की पार्टी के दौरान आई। इस शादी में केवल जॉन और उनके परिवारवाले ही मौजूद थे।
4.अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना: अक्षय और ट्विंकल ने चोरी छिपे अपने दोस्त अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर शादी कर ली। यह खबर जब सबके सामने आई तो सब दंग रह गए।

5.धर्मेंद्र और हेमा मालिनी: धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बाद भी हेमा मालिनी के साथ 1980 में शादी के बंधन में बंध गए। जबकि इससे पहले वह प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और उनके बच्चे भी तब तक हो चुके थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3cNXVnE
via IFTTT

Post a Comment
0 Comments