Responsive Ad

अब 'तारक मेहता...' एनिमेटेड सीरीज में आएगा नजर, देखें प्रोमो VIDEO

नई दिल्ली। टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सोनी ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनका हिट शो 'तारक मेहता...' जल्द ही दर्शकों के लिए एक एनिमेटेड सीरीज में नजर आएगा। शो का प्रोमो वीडियो सोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए था, जिसमें टप्पू, जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी और शो के दूसरे कैरेक्टर्स को एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया है। 

इस प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'वीसुपर की रोमांचक खबर!! यहां प्रोमो का पहला एक्सक्लूसिव लुक दिया गया है @तारक मेहता का उल्टा चश्मा #टप्पू #जेठालाल #दया #बापूजी।' इस शो को अलविदा कह चुकीं दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस एनिमेटेड सीरीज में नजर आएंगी। हाल में खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान शो में वापसी करने से इनकार कर दिया है। 

यह खबर भी पढ़े: बच्चे के जन्म से जुड़े कुछ अजीबोगरीब रिवाज, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यह कॉमेडी शो पिछले 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसमें गोकुलधाम सोसाइटी के निवासियों को उनकी आम जिंदगी के मजेदार किस्सों के साथ दिखाया जाता है। जहां जेठालाल टप्पू को अनुशासित करने की कोशिश मे दिखता है, वहीं दूसरी ओर जेठालाल की पत्नी दया हमेशा खुशमिजाज और हंसते हुए नजर आती हैं।  प्रोमो में बाबूजी का कैरेक्टर भी दिखाया गया है जो अभी भी अपने बेटे से निराश है। 

दिलीप जोशी उर्फ ​​जेठालाल ने पहले एक खास पॉडकास्ट में स्टैंडअप कॉमेडियन सोरभ पंत से बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि वक्त के साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्क्रिप्ट पर फर्क आया है। उन्होंने कहा था कि जहां तक कॉमेडी का संबंध है तो कुछ एपिसोड उम्मीद के मुताबिक नहीं थे। दिलीप ने कहा था, 'जब आप क्वॉन्टिटी देखते हैं तो कहीं-न-कहीं क्वॉलिटी में फर्क पड़ता है। पहले हफ्ते में शो करते थे और लेखक के पास लिखने का बहुत समय होता था। चार एपिसोड लिखे, दूसरे चार एपिसोड अगले महीने शूट करने होते था।'

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3rg7wHJ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments