अमिताभ बच्चन ने क्यों नहीं लगवाई कोविड वैक्सीन, जानिए बिग बी का जवाब
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये सवाल अभिनेता के कई फैन्स के दिमाग में घूम रहा है। हालांकि अब अमिताभ ने इसपर खुलकर बात की है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'वायरस के एक और प्रकार का डर सता रहा है। टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा। जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है।'
बता दें कि अभी तक कई सितारे कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं। इस लिस्ट में शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र, सतीश शाह, परेश रावल, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसे नाम शामिल हैं। वहीं साउथ सिनेमा की बात करें तो कमल हासन, नागार्जुन, मोहन लाल ने भी टीका लगवाया है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन जल्दी ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएगे। इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में दिखेंगी। वहीं चेहरे के अलावा अमिताभ के पास ब्रह्मास्त्र भी है, जिसमें वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखेंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dawNyb
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments