'तारक मेहता...' को दिशा वकानी ने हमेशा के लिए कहा अलविदा?
नई दिल्ली। टीवी के कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आएगी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शो में वापसी करने से इनकार कर दिया है। दिशा वकानी ने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था और उसके बाद से ही उन्होंने 'तारक मेहता...' में वापसी नहीं की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से पता चला है कि मैटरनिटी ब्रेक के बाद दिशा वकानी के साथ मेकर्स की बात चल रही थीं ताकि वह शो में आ जाएं। उनकी एंट्री को लेकर सही टाइम और कहानी भी बुनी जा रही थी। प्रोड्यूसर्स भी कुछ चीजों को लेकर दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से बात नहीं बन पाई। इस कारण दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: महज 19 साल की उम्र में महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, डॉक्टर्स भी रह गए दंग!
बता दें कि साल 2019 में दिशा वकानी ने शो के लिए एक सीन की भी शूटिंग की थी। सीन में वह अपने परिवार यानी जेठालाल, बेटे और गोकुलधाम के अन्य पड़ोसियों से फोन पर बात कर रही हैं और सभी को आश्वासन दे रही थीं कि वह जल्द ही गोकुलधाम वापस आएंगी। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
दिशा फिल्म देवदास, जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050, C Kkompany जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को पहचान सब टीवी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली है। दिशा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनेत्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया। उन्होंने स्ट्रगल डेज के दौरान बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3d028mN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments