Responsive Ad

यूजर ने शाहरुख खान से पूछा- आमिर खान की कौन सी फिल्म पसंद है? तो मिला ये जवाब

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर Ask SRK सेशल रखा। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। उनके किसी जवाब को देख हंसी आ जाएगी तो कोई बड़ी सीख दे जाएगा। 

अब Ask SRK सेशन में शाहरुख से एक्टर आमिर खान को लेकर एक सवाल पूछा गया। सवाल था- आपको आमिर खान की कौन सी फिल्म पसंद है। अब सभी को लग रहा था कि इस सवाल का तो शाहरुख शायद जवाब भी ना दें। अब एक तरह से आमिर उनके बड़े कॉम्पीटीटर हैं और दोनों की ही तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। लेकिन सभी को हैरान करते हुए शाहरुख खान ने इस सवाल का सीधा जवाब दे दिया है। 


यह खबर भी पढ़े: देश का एकमात्र मेंढक का मंदिर, दिवाली और महाशिवरात्रि पर लोगों का लगता हैं जमावड़ा

शाहरुख ने कहा है- राख, कयामत से कयामत तक, लगान और 3 इडियट्स। शाहरुख की इस पसंद से कई फैन्स भी सहमत नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर वे अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं। मालूम हो कि जिन फिल्मों की शाहरुख ने बात की हैं, वे सभी आमिर के करियर में गेम चेंजर साबित हुई हैं और उन्हें सफलता के नया आयाम तक पहुंचाने वाली रही हैं। 

शाहरुख ने तो Ask SRK सेशन में और भी कई सारे सवालों का जवाब दिया है। एक यूजर ने पूछा था- आप जब हैरी मेट सेजल का सीक्वल कब बना रहे हैं। इस पर एक्टर ने फनी अंदाज में कह दिया था- आपको सिर्फ फ्लॉप फिल्मों का ही सीक्वल क्यों बनवाना है। ये जवाब ना सिर्फ हंसने पर मजबूर कर गया बल्कि शाहरुख की ईमानदारी और बेबाकी भी दिखा गया। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2QY9YpR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments