.. तो इस वजह से करण जौहर ने आज तक नहीं की शादी, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर का आज 48वां जन्मदिन हैं। करण जौहर का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम यश जौहर है जो कि बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता और धर्मा प्रोडक्शन्स के संस्थापक थे। उनकी मां का नाम हीरू जौहर है।

करण जौहर ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में शुरूआत की जो कि हिन्दी सिनेमा की लैंडमार्क फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में उन्होंने शाहरूख के दोस्त का एक छोटा सा किरदार भी निभाया था। निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' थी। जो ब्लाकबस्टर रही। यह फिल्म एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी। फिल्म की काफी सराहना हुई और फिल्म ने कई पुरस्कार जीते।

इसके बाद कभी खुशी कभी गम, कभी अलपिदा ना कहना, माय नेम इज खान। इन सभी फिल्मों में करन ने अपने अजीज दोस्त शाहरूख को ही लीड रोल में कास्ट किया। इनके बाद आई उनकी निर्माता-निर्देशक के तौर पर फिल्मों में उन्होंने नई पीढ़ी को कास्ट करना शुरू कर दिया। कई फिल्मों में वे कैमियो में भी नजर आए आ चुके हैं।

करण अब वो दो प्यारे बच्चों के पिता भी हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। इसके पीछे की वजह हैं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना। ट्विंकल खन्ना की किताब 'मिसेज फनी बोन्स' के लॉन्च के दौरान करण जौहर ने बताया था कि उन्हें सिर्फ आज तक किसी लड़की से प्यार हुआ है तो वो ट्विंकल हैं। यह बात उस वक्त की है जब करण और ट्विंकल साथ में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे।

करण की बात पर ट्विंकल खन्ना ने कहा था, 'करण ने मुझसे प्यार का इजहार किया था। उस वक्त मेरी हल्की मूंछें थीं। करण इनको देखकर बोलते थे कि मुझे तुम्हारी मूंछें बहुत पसंद हैं।' इवेंट में मौजूद करण शरमा गए थे और उन्होंने बोला था कि वह ट्विंकल को थप्पड़ मारेंगे। करण ने अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में ट्विंकल खन्ना को रोल ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था। करण उनसे रानी मुखर्जी वाला रोल करवाना चाहते थे। कहा तो ये भी जाता है कि रानी मुखर्जी के किरदार का नाम टीना करण ने ट्विंकल के नाम पर रखा था।
यह खबर भी पढ़े: संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को मारा था थप्पड़?
from Entertainment News https://ift.tt/2LXMQlr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments