वेब सीरीज ‘वो पहला प्यार’ में हितेन तेजवानी के साथ इश्क लड़ाती नजर आएगी रानी चटर्जी
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इशू गंभीर एंटरटेंमेंट और माही फिम्ल्स यूनिवर्सल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज ‘वो पहला प्यार’ में हितेन तेजवानी के साथ नजर आने वाली हैं। फिलहाल इस सीरीज की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसको लेकर शूटिंग लोकेशन से रानी चटर्जी ने इसके बारे में कहा कि यह बेहद अच्छी सीरीज है, जो यंग लोगों को खूब पसंद आने वाली है। इसके तीन एपिसोड होंगे।
रानी ने बताया कि इस सीरीज में वे और हितेन एक्स बॉय फ्रेंड और एक्स गर्ल फ्रेंड की भूमिका में हैं। यह सीरीज काफी अच्छी है। इसकी कहानी उस पहले प्यार की कहानी पर बेस्ड है, जो हर किसी के लाइफ में होता है और लोग उसे भूल नहीं पाते हैं। मुझे समझ नहीं आता था कि प्यार होता कैसे है, मगर दिल टूटने के बाद समझ आता है प्यार क्या है। इसमें रोचक तथ्य और शानदार लव एंगल है। उन्होंने कहा कि यह बोल्ड तो नहीं लेकिन थोड़े सेंशेसन के साथ दर्शकों के सामने होगी। रानी ने बोल्डनेस के सवाल पर कहा कि आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिरीज बोल्ड से ज्यादा कंटेंट बेस्ड बनने लगे हैं।
यह खबर भी पढ़े: दुनिया की 5 सबसे खतरनाक डिशेज, एक बार देख लिया तो खा नहीं पाओगे आप
रानी ने सीरीज ‘वो पहला प्यार’ की बातें करते हुए अपने पहले क्रश की बात भी मीडिया से शेयर की और कहा कि उनका पहला क्रश शाहिद कपूर हैं। जब उनका गाना 'आंखों में तेरा ही चेहरा' आया, तब से ही मुझे शाहिद पर क्रश है। ये बात मैंने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए एज ए फैन के जरिये बताई, लेकिन उन्होंने देखा नहीं, लेकिन अगर कभी भी मिली तो मैं आज भी उन्हें बताऊंगी कि वे मेरे पहले क्रश हैं।
बता दें कि सिरीज ‘वो पहला प्यार’ के निर्देशक साहिल शेख हैं। प्रोड्यूसर इशू गंभीर व माही हैं। डीओपी दुर्गेश हैं। बता दें, इससे पहले रानी 'मस्तराम' वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3f30u6J
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments