Responsive Ad

Ankita Lokhande photos: अंकिता लोखंडे के HD और HQ फोटोज

नई दिल्ली। टीवी शो पवित्र रिश्ता से छोटे पर्दे पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज घर-घर में जानी जाती हैं। आज भी दर्शक अंकिता को अर्चना के रूप में जानते हैं। इस शो के साथ ही अंकिता ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। उनकी खूबसूरती को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। शो को काफी लंबे समय तक दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस शो में उनके साथ उनके पति के रूप में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे। इसी शो से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई। सालों तक अंकिता और सुशांत एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन कुछ सालों बाद ही कपल का ब्रेकअप हो गया। जहां एक और सुशांत फिल्मों की दुनिया की ओर बढ़ गए तो वहीं अंकिता टीवी सीरियल्स ही करती रहीं।

टीवी शो करने के बाद उन्हें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत संग काम करने का मौका मिला है।फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में अंकिता लोखंडे कंगना संग झालखरी बाई के किरदार में नज़र आईं। फिल्म में अंकिता की एक्टिंग को खूब पसंद किया। वहीं काम के साथ-साथ अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनका स्टाइल और उनका अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बना रहता है। चलिए एक नज़र डालते हैं अंकिता की खूबसूरत तस्वीरों पर।

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) का रेड लुक

वन साइड कट गाउन में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे किसी ट्रॉफी से कम नहीं लग रही हैं। इस लुक के साथ अंकिता ने प्लेन हेयर्स और सिल्वर कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) की पोल्का डॉट्स ड्रेस

येलो एंड ब्राउन पोल्का टॉप और स्कर्ट में अंकिता लोखंडे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने येलो हिल्स पहनी है। साथ ही फ्री हेयर्स के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं सिर पर हाथ रख कैमरे के सामने अंकिता स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) का ब्लू साड़ी अवतार

वेस्टर्न ड्रेस में ही नहीं बल्कि अंकिता इंडियन ड्रेस में भी काफी बोल्ड दिखाई देती हैं। ब्लू एंड वाइट साड़ी में अंकिता ने ट्यूब वाइट का ब्लाउज पहना है। साथ ही बालों का बांधा हुआ है। इसी के साथ अंकिता ने कानों में सिल्वर ज्वैलरी और पैरों में भी सिल्वर सैंडिल डाली हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) की ब्लैक आउटफिट

ब्लैक आउटफिट पहने साइड पोज देते हुए अंकिता किसी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ अंकिता खूबसूरत हेयरस्टाइल भी बनाया है। साथ ही मरून रंग की डार्क लिपस्टिक भी लगाई है। इस तस्वीर में उन्होंने जो नेकलेस गले में पहना हुआ है। वह सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) मल्टीकपर नेट आउटफिट

मल्टीकपर नेट आउटफिट पहने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। इस लुक के साथ अंकिता ने हाई पोनीटेल बनाई है। साथ ही आंखों में गहरा काजल लगाया है। कैमरे के सामने अंकिता पूरे आत्मविश्वास के साथ पोज दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )

 

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ब्लैक एंड वाइट आउटफिट

चेयर पर बैठीं अंकिता लोखंडे का यह अंदाज बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इस फोटो में वाइट फ्लेयर्स टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट पहने अंकिता बेहद ही बोल्ड एंड ग्लैमरस लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) ऑल वाइट लुक

व्हाइट ब्लेजर और फ्रंट कट पैंट में अंकिता लोखंडे बेहदी स्टाइलिश लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ अंकिता ने कर्ली हेयरस्टाइल लिया है। साथ ही वाइट हिल्स के साथ लुक को पूरा किया है। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) स्लिट ड्रेस

रेड एंड पिंक स्लिट ड्रेस पहने अंकिता लोखड़े बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस आउटफिट में अंकिता अपनी दिलकश अदाएं बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं। ( Photo Cedit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) का बोल्ड लुक

पीच ऑफ ऑफ शोल्डर शर्ट में बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। शर्ट के साथ अंकिता ने डेनिम शॉट्स पहनी है। साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ हेयर्स ओपन किए हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) स्लिवर वन पीस

स्लिवर वन पीस पहने अंकिता लोखंडे दमदार पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) स्माइल

लाइट नेट पिंक कलर की आउटफिट पहन कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अंकिता बेहद ही प्यारी लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) का हॉट अंदाज

रेड शॉट में दिलकश पोज देती हईं अंकिता लोखंडे ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) ब्लैक आउटफिट

ब्लैक नेट की फ्रॉक पहने अंकिता लोखंडे किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ अंकिता ने डार्क रेड लिपस्टिक और पोनी टेल बांधी है। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

 

यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande संग 6 साल बाद ब्रेकअप से टूटे चुके थे Sushant Singh, रिएलिटी शो में रोते हुए आए थे नज़र

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) सेक्सी अंदाज

लाइट पर्पल गाउन में अंकिता का यह अंदाज बेहद ही ग्लैमरस लग रहा है। बैकलेस गाउन में दिलकश अदाएं बिखेरती हुईं अंकिता बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का स्वैग

नियॉन हाई नेक के साथ डार्क ग्रीन का आउटफिट पहने अंकिता का यह लुक कमाल का लग रहा है। इस लुक के साथ अंकिता ने दो चोटी बांधी है। साथी है डार्क पिंक कलर का आई शैडो लगाया है। साथ ही वाइट बूट्स पहने हैं। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) रेड आउटफिट

हवा में रेड कलर के गाउन के साथ खूबसूरत पोज देते हुए अंकिता लोखंडे बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )

यह भी पढ़ें- फ्रेंड के साथ एन्जॉय करते हुए Ankita Lokhande ने शेयर किया वीडियो, ट्रोलर्स बोलें- 'भूल गई सुशांत को'

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) ट्रेनिशनल लुक

अंकिता लोखंडे रेड लहंगा चोली में किसी ब्राइडल से कम नहीं लग रही है। गोल्डन चुन्नी को बड़े ही स्टाइल में वियर कर एक्ट्रेस शानदार पोज दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) येलो डिजाइनर आउटफिट

अंकिता लोखंडे पर वैसे तो हर रंग खूब खिलता है। लेकिन येलो रंग की इस खूबसूरत आउटफिट में उनकी खूबसूरती और भी खिलकर बाहर आ रही है। ( Photo Credit: Instagram/ Ankita Lokhande )

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) फ्लोरल ड्रेस

ग्रीन फ्लोरल फ्रंट कट ड्रेस में अंकिता कमाल की लग रही हैं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप का यूज किया है। ( Photo Credit: Instagram/Ankita Lokhande )



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39DIcFN
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments