प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स में इरफान खान के नाम में हुई ये बड़ी गलती, क्या आपने देखा?
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना परचम लहराया था। उनके अभिनय के जादू ने हर जगह वाहवाही लूटी। हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स के 'In Memoriam' सेग्मेंट में अभिनेता को याद किया गया, लेकिन यहां एक गलती हो गई। इरफान खान का नाम Irrfan Khan के बजाय Irrif Kahn लिखा गया था।
अमेरिकन न्यूज वेबसाइट वेराइटी की रिपोर्ट के अनुसार इरफान उन 21 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में थे जिन्हें 'In Memoriam' सेग्मेंट में याद किया गया। यह इवेंट बुधवार को वर्चुअली आयोजित किया गया था। अवॉर्ड्स के प्री-टेप्ड प्रोडक्शन में इरफान के नाम को गलत लिखा गया था। उनके अलावा मिनारी स्टार Steven Yeun के नाम को Steven Yuen लिखा गया था, जो कि इस इवेंट के प्रेजेंटर भी थे। इतने बड़े इवेंट में हुई इस तरह की गलती को शायद ही कोई नजरअंदाज कर सकता है।
यह खबर भी पढ़े: सेल्फी लेते समय लोग क्यों उठाते हैं दो उंगलियां, जानिए इसका कारण
PGA अवॉर्ड्स के इस सेग्मेंट में हॉलीवुड एक्टर Kirk Douglas, चैडविक बोसमैन सहित हॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान ने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके जाने का गम पूरी दुनिया में देखा गया। बॉलीवुड के कई सितारों समेत हॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी उनके जाने का शोक मनाया था।
इरफान ने जुरासिक वर्ल्ड, ए माइटी हार्ट, इन्फेर्नो, लाइफ ऑफ पाई, अमेजिंग स्पाइडर मैन, स्लमडॉग मिलिनियर, पजल जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हर किरदार के साथ अपनी अमिट छाप छोड़ी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3w7RIKQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments