Responsive Ad

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा का म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' रिलीज, देखें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें वो बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में नवाजुद्दीन पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने को अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया है बी प्राक ने आवाज दी है। इस म्यूजिक वीडियो का नाम है 'बारिश की जाए' जिसे देसी मेलोडीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है।  

डायरेक्टर अरविंदर खैरा पंजाब में एक उम्दा निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने 'पछताओगे', 'फिहलाल', 'सोच', 'क्या बात है', जैसे कई बेहतरीन म्यूजिक एल्बम डायरेक्ट किये हैं, तो वहीं सॉन्ग राइटर और संगीतकार जानी अब तक 108 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं और म्यूजिक भी कंपोज़ कर चुके हैं। 

यह खबर भी पढ़ें : इस मंदिर में होती है बिना सिर वाली देवी की पूजा, जानिए इसका इतिहास

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नवाजुद्दीन आखिरी बार फिल्म 'रात अकेली है' में नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब नवाजुद्दीन लखनऊ में 'जोगीरा सारा रा रा 'की शूटिंग में व्यस्त हैं।  

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39k10JG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments