Responsive Ad

13 साल बाद बेटी पलक तिवारी से मिले पिता राजा चौधरी, बोले- ये सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता की वजह से हुआ है

नई दिल्ली। टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और राजा चौधरी का तलाक साल 2007 में हो गया था, दोनों की एक बेटी पलक तिवारी हैं। अब 13 सालों बाद राजा चौधरी की मुलाकात बेटी पलक से हुई और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।

राजा चौधरी ने कहा कि, 'जब मैंने उसे आखिरी बार देखा था तब वो बच्ची थी और अब वो बड़ी हो गई है। मैं उसके साथ व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट में रहता हूं लेकिन 13 सालों में एक बार भी उससे मिला नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने माता-पिता के साथ मेरठ में रह रहा हूं। लेकिन मुझे मुंबई में कुछ काम था, इसलिए मैंने पलक को कॉल किया वो किसी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी। उसने वक्त निकाला और मुझसे मिलने अंधेरी के एक होटल में आई। हम दोनों की मुलाकात डेढ़ घंटे की रही।'

यह खबर भी पढ़े: लड़कियों के चेहरे पर क्यों आते हैं अनचाहे बाल, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई पुराने गिले-शिकवे नहीं हैं। हम दोनों ने अपनी मुलाकात में पुरानी कोई भी बातें नहीं की। बल्कि अच्छी बातें ही कीं और मैं उसे अपने परिवार के बारे में बताया। इतने सालों तक मुझे पलक से मिलने की इजाजत नहीं थी लेकिन बेटी के लिए मेरा प्यार कम नहीं हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि, 'पलक अब बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है। मेरी बेटी बेहद खूबसूरत हो गई है और ये सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की वजह से ही हुआ है।' 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3suspAa
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments