पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म देने के बदले दिया सोने का ऑफर
नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा बुखारी ने अपने इंस्टाग्राम पर कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक कैप्शन पोस्ट किया है। सबा बुखारी ने बताया कि एक लड़की होने के नाते उन्हें लॉलीवुड यानी पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में कितना कुछ झेलना पड़ा है।
सबा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा 'बीबीसी उर्दू' को एक इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया है कि कैसे महज एक रोल के लिए फिल्ममेकर ने साफ शब्दों में कहा कि यदि रोल चाहिए तो साथ में सोना पड़ेगा।
सबा बुखारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आपके अंदर आत्म विश्वास नहीं है और इस इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ सकती। समस्या ये है कि तुम प्रभावी लड़की हो और इस पेशे में अच्छी लड़की कामयाबी हासिल नहीं कर सकती। हमें तुम्हें काम और कीमत क्यों देना चाहिए जबकि अन्य लड़कियां काम के बदले सोने को तैयार हैं।' अदाकारा ने स्वीकार किया कि इंडस्ट्री के अलग-अलग पुरुषों से ये शब्द सुनने के बाद उसके सपने बिल्कुल चूर हो गए।
यह खबर भी पढ़े: OMG! तो ऐसे हुई थी सिनेमाघरों में फिल्मों को देखने की शुरुआत
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे रोल मिल गया था। लेकिन रोल मिलने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि रोल तो आपका हो गया है, लेकिन हम आपको अच्छा किरदार और पेमेंट तभी देंगे जब आप कॉम्प्रमाइज करेंगी।'
मुझे लगा कि इन्हें बदले में पैसे चाहिए। मैंने कहा कि हां, अगर आपको पैसे चाहिए तो आप रख लीजिए मतलब। लेकिन उन्होंने फिर कहा कि नहीं... आपको अच्छे किरदार और अच्छे पैसे के लिए मेरे साथ सोना पड़ेगा।' सबा कहती हैं कि यह सुनने के बाद उनके पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई। सबा ने फौरन उस फोन कॉल को डिसकनेक्ट कर दिया।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Pwxiuf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments