विलेन और पुलिस के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, 'विक्रम वेधा' के रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक और सैफ
नई दिल्ली। साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की चर्चा काफी दिनों से हो रही है। अब खबर हैं कि इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने मेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है। खबर हैं फिल्म में वह एक विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।
'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का साथ नजर आना फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऋतिक की अगली फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक होगी, जिसे पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था।
यह खबर भी पढ़े: क्या सच में किसी के याद करने से ही आती है हिचकी? जानिए
ऋतिक इस फिल्म में खूंखार गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस रोल के लिए ऋतिक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बॉडी लैंग्वेज पर काम से लेकर डिक्शन और फिल्म में उनके लुक्स को लेकर बात की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक इस फिल्म के काफी उत्साहित हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क भी शुरू कर दिया गया है और ये फिल्म इस साल गर्मियों में फ्लोर पर जाएगी। ऋतिक इन दिनों अपनी डेट्स पर काम कर रहे हैं ताकि वो अपनी कमिटमेंट को पूरा कर सकें।
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ऑनस्क्रीन भिड़ंत को देखने के लिए दर्शक लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इस साल गर्मियों में शुरू हो जाएगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Peiuk3
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments