Responsive Ad

अनशन से पीछे हटे अन्ना हजारे तो हंसल मेहता ने साधा निशाना, बोले- अपनी गलती से काफी कुछ सीखा

नई दिल्ली। समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने कहा था कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ वे महाराष्‍ट्र के अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन शुरू करेंगे। अन्ना हजारे 30 जनवरी से अनशन पर बैठने वाले थे। लेकिन, अनशन पर बैठने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की और अचानक ही अपने अनशन पर बैठने के फैसले को वापस ले लिया। जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई है।  

अन्ना हजारे के अनशन से पीछे हटने पर बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहताने भी दुख जाहिर किया है। दरअसल, हंसल मेहता उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो अन्ना हजारे के अनशन पर बैठने को समर्थन देने वाले थे, लेकिन अन्ना हजारे के अपना अनशन पर बैठने का फैसला बदलते ही उन्होंने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में हंसल मेहता का कहना है कि उन्होंने अपनी गलती से काफी कुछ सीखा है।  

हंसल मेहता ने कंगना रनौत पर भी निशाना साधा है और कहा कि 'सिमरन' फिल्म से भी उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और अब वह उन्हीं गलतियों को नहीं दोहराना चाहते। 

हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'मैंने उन्हें (अन्ना हजारे) सच्चे विश्वास के साथ सपोर्ट किया। जैसे मैंने पहले अरविंद को सपोर्ट किया था। मुझे उसका पछतावा नहीं हुआ, लेकिन हम सभी जो गलतियां करते हैं। मैंने सिमरन बनाई।' हंसल मेहता के इस ट्वीट पर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। 

गौरतलब है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्‍ली में हजारों की संख्‍या में किसान मोर्चा डाले हुए हैं। वे इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का दोटूक कहना है कि सरकार जब तक तीनों कानूनों को रद्द नहीं करेगी, वह यहां से नहीं हटेंगे। 


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2MhmNJK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments