Responsive Ad

यश की केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट के बाद मुश्किल में फंसी टाइगर की हीरोपंती 2

नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की हाल ही में रिलीज डेट सामने आ गई है। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक हलचल सी मच गई है। फिल्म को मेकर्स ने 16 जुलाई 2021 को रिलीज करने फैसला किया है। कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 भी केजीएफ 2 की रिलीज डेट के आस-पास ही रिलीज होगी। इस दौरान हीरोपंती 2 की रिलीज घाटे का सौदा साबित हो सकता है। 

आने वाले दिनों में टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है। वैसे इसकी एक वजह ये भी है कि फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है। वहीं यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 बनकर तैयार है। अब फिल्म मेकर्स बस रिलीज होने का इंताजर कर रहे हैं। केजीएफ 2 को लेकर लोगों में कमाल का क्रेज भी है।  

कोविड-19 के चलते टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग में काफी देरी हुई, जिसकी वजह से इसका समय से पूरा हो पाना भी अब मुश्किल हो गया है। अब ऐसे में केजीएफ 2 की रिलीज का ऐलान होना देख कर यही लगता है कि फिल्म को अब और देरी से रिलीज किया जाएगा।  

हीरोपंती 2 को कई विदेशी साइट्स पर शूट की जाने की तैयारी थी, लेकिन कोविड की वजह से कई लोकेशन पर अभी जाया भी नहीं जा सकता। ऐसे में अब शूटिंग लोकेश भी नए सिरे से देखने पड़ रहे हैं। इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ को लॉन्च करने वाले प्रोड्यूसर्स साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी।  


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39w3lSy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments