क्या काजल अग्रवाल के पति एक रईस आदमी हैं? बहन निशा ने फैन्स को दिया ये जवाब
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैन्स के बातचीत की है। सवाल-जवाब के इस सेशन के दौरान एक फैन ने निशा से पूछ लिया कि क्या उनकी बहन काजल अग्रवाल के पति एक रईस आदमी हैं? निशा ने लिखा, "वो हर तरह से रईस हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वह बहुत बुद्धिमान हैं और एक खूबसूरत दिल के मालिक हैं।"
बता दें कि काजल अग्रवाल ने बीते साल दिग्गज बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी। हालांकि गौतम से जुड़ी बहुत ज्यादा जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गईं लेकिन खबरों की मानें तो वह एक इंटीरियर डिजाइन कंपनी चलाते हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वह डिजर्न लिविंग के फाउंडर हैं। एक इंटरनेट आंत्रप्रन्योर हैं और इंटीरियर, टेक और डिजाइन एंथूजियास्ट हैं।
वॉग के साथ एक इंटरव्यू में काजल ने पैनडेमिक के दौरान गौतम से शादी करने के अपने फैसले के बारे में कहा, "गौतम और मैं तकरीबन तीन साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे हैं, और उससे पहले तकरीबन 7 साल तक हम दोस्त थे। हम अपनी दोस्ती के हर पड़ाव पर आगे बढ़े हैं और एक दूसरे की जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं। हम हमेशा मिला करते थे।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "चाहे ये कोई सोशल पार्टी हो या फिर कोई प्रोफेशनल मीटिंग, हम हमेशा एक दूसरे के लिए मौजूद रहे हैं। तो लॉकडाउन के दौरान जब हम दोनों कुछ हफ्तों तक एक दूसरे को नहीं देख पाए तो हमें इस बात का अहसास हुआ कि हमें एक दूसरे के साथ होना ही चाहिए। काजल ने बताया कि कोविड के दौरान अधिकतर बस इतना होता था कि राशन की दुकान पर हम एक दूसरे को मास्क पहने हुए देख पाते थे।"
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/36ov6uc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments