Responsive Ad

पूर्वजों के मंदिर का भव्य निर्माण करवाना चाहती हैं कंगना, कहा- माँ दुर्गा ने मुझे इसके लिए चुना’

नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों से अकसर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत एक भव्य मंदिर का निर्माण करना चाहती हैं। खुद कंगना ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। 

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘मां दुर्गा ने मुझे भव्य मंदिर बनवाने के लिए चुना है, जो हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए बनवाया। देवी इतनी दयालु हैं कि यह घर भी स्वीकार कर लिया लेकिन किसी दिन मैं एक ऐसा मंदिर बनवाना चाहती हूं जो कि उनकी कीर्ति और हमारी महान सभ्यता की बराबरी का हो। जय माता दी। 

इसके साथ कंगना ने अपने पैतृक मंदिर की फोटो भी साझा की है, जिसमें वे हाथ जोड़े नजर आ रही हैं।‘

कंगना के फैंस खुले दिल से इसकी प्रंशसा कर रहे हैं और दिल वाले इमोजी शेयर कर और हाथ जोड़ कर उनकी इस इच्छा का सम्मान कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े: कुली नंबर-1 का गाना 'हुस्न है सुहाना' रिलीज, VIDEO देख सारा अली खान पर फूटा फैंस का गुस्सा

यह खबर भी पढ़े: 'बॉर्डर' फिल्म में शहीद बताया था लेकिन आज भी जिंदा है भैरो सिंह, 11 को आएंगे बीकानेर



from Entertainment News https://ift.tt/3qJ0z2S
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments