दिव्या भटनागर के भाई ने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर, कहा- मैं उसे इस शैतान से बचाने की कोशिश करता
नई दिल्ली। अभिनेत्री दिव्या भटनागर का सोमवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। बीते साल परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने और फिर पति गगन के साथ संबंध खराब होने के चलते वह काफी परेशान थीं। अब उनके पति गगन पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के आरोप भी सामने आए हैं। इस बीच दिव्या भटनागर के भाई देव भटनागर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर गगन पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
दिव्या के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से देव ने एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में यह दिखता है कि दिव्या किसी को पति की ओर से मारपीट किए जाने के बारे में बता रही हैं। यही नहीं दिव्या कहती हैं कि उन्हें धमकाकर गगन ने शादी की थी। हालांकि इस स्क्रीनशॉट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती।
देव भटनागर ने चैट शेयर करते हुए लिखा है कि काश मुझे पहले यह सब कुछ पता चल जाता। वह लिखते हैं, 'यदि मुझे पहले सारी बात होती तो मैं कहता कि अपने लिए खड़ी हो जाओ। मैं उसे बताता कि लड़कियां इस संसार में सबसे ज्यादा शक्तिशाली हैं। मैं उसे इस शैतान से बचाने की कोशिश करता।'
देव भटनागर ने अन्य लड़कियों को एक तरह से संदेश देते हुए लिखा, 'बहुत ज्यादा देर होने से पहले बोलें। खासतौर पर अपने परिवार के सामने बात रखें क्योंकि आप दोस्तों से भी बात रख सकते हैं, लेकिन इस तरह के संकट से आपका परिवार ही बाहर निकालेगा। मैं चाहता हूं कि गगन गबरू को फांसी हो।' देव भटनागर ने गगन पर दिव्या को धमकी देने का भी आरोप लगाया है। देव ने लिखा, 'यह व्यक्ति दिव्या को धमकी देता था कि मैं तुम्हारे भाई और मां को मार दूंगा। यदि किसी से कोई बात शेयर की तो मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।'
यह खबर भी पढ़े: सलमान खान ने शुरू की फिल्म 'Antim' की शूटिंग, लॉकेट, पगड़ी और हाथ में कड़ा पहन मंडी की तरफ जाते दिखे भाईजान
from Entertainment News https://ift.tt/372OnSI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments