कंगना रनौत ने खुद को बताया हॉटेस्ट टारगेट, बोलीं- अगर मैं डॉन होती तो 72 मुल्कों की पुलिस...
नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने हाल ही में किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को लेकर ट्विटर पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद से वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में पहले ही जुबानी जंग चल रही हैं। वहीं मीका सिंह से लेकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई है। अब कंगना ने इस पर जवाब देते हुए खुद को हॉटेस्ट टारगेट बताया है।
What you saying ! I am the hottest target in the country right now, target me and you will become media’s favourite, movie mafia will offer you roles, give you movies, filmfare award, shiv Sena tickets every thing. If I were a don you know 72 mulkon ki police mere peeche hoti 👑 https://t.co/wEbMTsl1DW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 5, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'आप क्या कह रहे हैं। फिलहाल तो मैं हॉटेस्ट टार्गेट हूं। मुझे टार्गेट करिए और मीडिया के फेवरेट बन जाईये। मूवी माफिया आपको बड़े-बड़े रोल ऑफर करेंगे, आपको फिल्म देंगे, फिल्मफेयर अवॉर्ड देंगे। शिवसेना की टिकट और भी बहुत कुछ। अगर मैं डॉन होती तो आपको पता है, 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती।'
बता दें कि हाल ही में किसान आंदोलन में एक बुजुर्ग महिला को लेकर कंगना रनौत ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने इसके लिए कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में डीएसजीएमसी ने कंगना पर किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला किसान को लेकर असभ्य ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उक्त महिला किसान से तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
यह खबर भी पढ़े: 'किसान आंदोलन' के बीच सिंगर गुरु रंधावा ने शेयर की फोटो, बोले- पहली कमाई से दादाजी को...
from Entertainment News https://ift.tt/36KSSkx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments