Responsive Ad

मोनालिसा ने फैंस को दी खुशखबरी, बोलीं- अगले साल मैं मां बन...

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा अब मां बनना चाहती हैं। मोनालिसा ने यह भी बताया कि उनके और पति विक्रांत सिंह का परिवार काफी समय से दोनों पर प्रेशर बना रहा है जिसके बाद अब दोनों ने फैसला लिया है कि वे जल्द ही बेबी प्लान करेंगे। मोनालिसा ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'हां, हम बेबी के लिए प्लान कर रहे हैं। शायद अगले साल ही। मेरा और विक्रांत का परिवार काफी समय से बेबी के लिए प्रेशर बना रहा है। तो उम्मीद है कि अगले साल मैं मां बन जाऊं।'

Monalisa

लॉकडाउन में मोनालिसा ने 7 किलो वजन कम किया है। इस बारे में मोनालिसा ने कहा, 'मैंने 7 किलो वजन कम किया है और मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैं अपनी सारी ड्रेस पहन सकती हूं और लोग भी मेरी तारीफ कर रहे हैं। लोग और फैन्स मुझसे मेरी डाइट रूटीन के बारे में पूछ रहे हैं। बहुत अच्छा लगता है।'

Monalisa

एक्ट्रेस ने कहा, 'विक्रांत मेरी प्रेरणा हैं। उन्होंने मुझे मोटिवेट किया वजन कम करने के लिए। जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तब मैंने 10 किलो वजन कम किया था। लेकिन फिर मेरा वजन बढ़ने लगा था। लॉकडाउन में मैंने विक्रांत के साथ वर्कआउट किया और फिर अपना वजन कम किया। हम यह भी देखते थे कि हमें क्या खाना है। हम भूखे नहीं रहते थे बस हेल्दी खाना खाते थे।'

Monalisa

मोनालिसा ने आगे कहा, 'मैं योगा करती थी, मेडिटेशन और प्लैंक भी। इसके अलावा रोज 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक कार्डियो करती थी। हम हर दिन वर्कआउट करते थे। मैं स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थी जिससे मेरी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग हो और मेरा वजन भी कम हो। मैं अभी भी अपनी डाइट जारी रख रही हूं। मुझे लगता है कि मेरे वजन घटाने के पीछे 70 प्रतिशत डाइट है और 30 प्रतिशत एक्सरसाइज।' 

यह खबर भी पढ़े: पर्पल बिकिनी में हिना खान का दिखा बोल्ड अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें



from Entertainment News https://ift.tt/3mR0gR5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments