किसान आंदोलन के बीच सिंगर गुरु रंधावा ने शेयर की फोटो, बोले- पहली कमाई से दादाजी को...
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर कई सेलिब्रेटी की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी लिस्ट में अब सिंगर गुरु रंधावा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस फोटो में सिंगर ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने सरकार से किसानों की मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने फोटो को साझा करते हुए लिखा, "मुझे आज भी याद है जब मैंने अपनी सिंगिंग की पहली कमाई से दादाजी को यह ट्रैक्टर गिफ्ट किया था। और हमेशा मुझे इस पर गर्व रहेगा। मेरा सरकार से अनुरोध है कि वह किसानों के साथ अपने बिलों को छांटे और उनकी बातों को सुने। किसान लंबे समय तक जीवित रहें।"
गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, अब किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर दिलजीत दोसांझ पहुंचे हैं। सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर दिलजीत ने किसानों की मांग पूरी करने के लिए सरकार से गुहार लगाई, बल्कि कंगना रनौत पर भी जमकर निशाना साधा। इसी बीच दिलजीत ने किसानो को ठंड से बचाने के लिए एक करोड़ रुपये दान किए हैं।
यह खबर भी पढ़े: आदिपुरुष में लंकेश रावण का रोल कर रहे सैफ ने दिया ऐसा बयान, लोग कर रहे जमकर ट्रोल
from Entertainment News https://ift.tt/3mToIl6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments