फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान ने मौलाना मुफ्ती से की सीक्रेट शादी, VIDEO वायरल

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी रचा ली है। सना खान की शादी के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में सना खान और मुफ्ती अनस व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सना खान वीडियो में केक काटती नजर आ रही हैं।

सना इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। सना खान और मुफ्ती अनस के निकाह पर लोग उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं।
सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। सना ने लिखा, 'भाईयों और बहनों... आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे-आसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इससे सूरत में बेहतर होगी। इसलिए मैं आज ये एलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। तमाम बहनों और भाईयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।'
यह खबर भी पढ़े: जायरा वसीम ने फैन क्लब से की रिक्वेस्ट, बोलीं- मेरी तस्वीरें डिलीट कर दो
from Entertainment News https://ift.tt/2J0ueD4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments