Responsive Ad

जायरा वसीम ने फैन क्लब से की रिक्वेस्ट, बोलीं- मेरी तस्वीरें डिलीट कर दो

नई दिल्ली। जायरा वसीम ने 2019 में अपने फिल्मी करियर छोड़ने का फैसला लिया था। उस वक्त उनके फैसले पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। जायरा अपने फैसले पर टिकी रही और अपनी राह हमेशा के लिए बदल ली। जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले के बाद उनकी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज हुइ थी। जायरा वसीम फिल्म के प्रमोशन में भी शामिल नहीं हुई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तार भी नजर आए थे।

Zaira Wasim

अब एक बार फिर से जायरा चर्चा में आ गई हैं। जायरा ने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने फैन क्लब के लिए पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फैन क्लब से अपनी तस्वीरें डिलीट करने की रिक्वेस्ट की है। जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीर उनके पिछले पोस्ट की स्क्रीनशॉट हैं। जिसमें लिखा- हैलो सभी को, सबसे पहले तो मैं आप सभी को प्यार और दयालुता के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं, आप सभी मेरे लिए प्यार और ताकत बनकर खड़े रहे। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। इस प्यार और सम्मान की वजह से मुझे आप सबसे कुछ और भी मांगना है। मैं आप सभी गुजारिश करती हूं कि मेरी तस्वीरें डिलीट कर दीजिए और दूसरे फैन पेज से भी ऐसा करने के लिए कह दीजिए'। 

Zaira Wasim

जायरा ने आगे लिखा- 'ये जाहिर तौर पर नामुमकिन है कि मेरी तस्वीरें इंटरनेट से डिलीट हो जाएं। लेकिन मैं आप सभी के पेज से ये गुजारिश कर सकती हूं कि मेरी तस्वीरों को शेयर करना जारी ना रखें। मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी मुझे वैसे ही सपोर्ट करें जैसे कि हमेशा किया है'। 

यह खबर भी पढ़े: द कपिल शर्मा शो में आदित्य नारायण का बड़ा खुलासा, अलका याग्निक से फ्लर्ट करने पर पिता से पड़ी थी डांट



from Entertainment News https://ift.tt/396Nw50
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments