द कपिल शर्मा शो में आदित्य नारायण का बड़ा खुलासा, अलका याग्निक से फ्लर्ट करने पर पिता से पड़ी थी डांट

नई दिल्ली। कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। कपिल को आदित्य ने बताया कि वो बतौर होस्ट हर महिला से फ्लर्ट करते हैं हालांकि एक शो में अलका याग्निक से फ्लर्ट करना उन्हें काफी भारी पड़ा था।

29 नवम्बर से शुरू होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का प्रमोशन करने हाल ही में विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और शो के होस्ट आदित्य नारायण द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान आदित्य ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने सारे शोज में फीमेल जज के साथ फ्लर्ट किया है'। आगे आदित्य ने बताया कि एक शो में अलका याग्निक जी के साथ उनके पिता उदित नारायण भी आए थे, और जब उन्होंने अलका जी से फ्लर्ट किया तो उनके पिता भड़क गए थे।

आदित्य की ये बात सुनकर कपिल ने उनसे पिता उदित नारायण के भड़कने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, क्योंकि अलका जी उनकी फेवरेट हैं। ये बताते हुए आदित्य ने खुद अपने पिता की मिमिकरी की जिससे मंच पर बैठे मेहमान और कपिल जोरदार हंस पड़े।

बता दें कि सिंगिंग रियलिटी शो 29 नवम्बर से सोनी टीवी पर ऑन-एयर किया जाने वाला है जिसकी शूटिंग जल्द दोबारा शुरू होगी। सोनी टीवी द्वारा शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं।

आदित्य और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में आदित्य और श्वेता दोनों ही लीड रोल में थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने और दोनों को एक -दूसरे से प्यार हो गया और अब लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य और श्वेता कोरोना काल के बीच इसी साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं। कोरोना काल के कारण इस शादी समारोह में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की तैयारियों में लगी तापसी पन्नू जमकर बहा रही पसीना
from Entertainment News https://ift.tt/3fn69CT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments