Responsive Ad

Sushmita Sen Birthday: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन, इस सवाल पर ऐश्वर्या राय को छोड़ दिया था पीछे

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन ने बीते दिन अपना 45वां जन्मदिन मनाया। उनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में एक बंगाली बैद्या परिवार में हुआ था। सुष्मिता के पिता शूबेर सेन, पूर्व भारतीय वायुसेना विंग कमांडर, और एक गहने डिजाइनर और दुबई स्थित स्टोर के मालिक सुभरा सेन हैं। उसके दो भाई बहन हैं, नीलम-राजीव। सुष्मिता ने शादी नहीं की है, हालांकि उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है।

Sushmita Sen

21 मई,1994 को उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराया था। सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला है। इस प्रतियोगिता में सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय बच्चन से था। इस दौरान दोनों से फाइनल में सवाल पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकती तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि 'अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता ने कहा था-'इंदिरा गांधी की मृत्यु!' इसके बाद सुष्मिता से पूछा गया था कि-अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि-'मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं। मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है। मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी। यहीं मेरे लिए एडवेंचर होगा!' 

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन ने इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई फिल्मों में शानदार अभिनय करती नजर आई, जिसमें सिर्फ तुम, बीवी नंबर 1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, आंखे, वास्तुशास्त्र, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा आदि शामिल हैं। सुष्मिता सेन ने लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं और काफी समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। सुष्मिता ने दो बेटियां रेने और अलीशा को गोद लिया है और सिंगल पेरेंट होते हुए भी वह उन्हें बहुत अच्छी परवरिश दे रही हैं।

Sushmita Sen

बता दें कि सुष्मिता के लिए 2020 काफी लकी साबित हुआ। उन्होंने डिज्नी-हॉटस्टार की वेबसीरीज 'आर्या' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। यह सीरीज डच सीरीज पेनोजा की हिंदी रीमेक थी जिसमें सुष्मिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।

यह खबर भी पढ़े: रणवीर सिंह के इस ऐड को देख भड़के सुशांत के फैंस, एक्टर का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप



from Entertainment News https://ift.tt/3kJctFP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments