Responsive Ad

KBC: शादी से पहले जया को कई बार लव लेटर्स लिखा करते थे अमिताभ बच्चन, पिता ने रखी थी शादी के लिए ये शर्त

नई दिल्ली। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 के बुधवार के एपिसोड में डे जौनपुर से आए योगेश के साथ बातचीत में अमिताभ ने कई सवालों के जवाब दिए। एक तरफ जहां योगेश हल्के मिजाज के साथ खेल खेल को आगे बढ़ाते हुए अपनी तमाम निजी बातों पर हंसी मजाक करते रहे वहीं अमिताभ ने भी योगेश के सवालों के जवाब दिए। 

Jaya Bachchan

शो के दौरान योगेश ने अमिताभ से पूछा कि क्या उन्होंने भी जया मैडम को लव लेटर्स लिखे थे या फिर उन्होंने सीधे आईलवयू कह दिया था? जवाब में अमिताभ ने कहा कि उन्होंने जया को बहुत सारे लव लेटर्स लिखे थे। अमिताभ ने शो पर वो किस्सा भी याद किया जब उनके पिता ने जया से शादी करने की बात कही थी। 

amitabh bachchan

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि अगर उनकी अगली फिल्म हिट हो जाती है तो वह अपने दोस्तों के साथ विलायत जाएंगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और उन्होंने ट्रिप पर जाने का फैसला किया। इस ट्रिप में वह जया बच्चन को भी साथ ले जा रहे थे। 

Jaya Bachchan

इसपर उनके पिता ने इजाजत तो दे दी मगर साथ ही शर्त रखी कि अगर दोनों शादी करेंगे तभी साथ जा सकेंगे। ये सुनकर अमिताभ बच्चन ने झटपट जया से शादी कर ली थी। शादी होते ही दोनों ट्रिप पर गए थे।

यह खबर भी पढ़े: Sushmita Sen Birthday: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन, इस सवाल पर ऐश्वर्या राय को छोड़ दिया था पीछे



from Entertainment News https://ift.tt/390PCD9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments