लाल सिंह चड्ढा में एक साथ दिखाई देंगे 3 खान, अलग और दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे आमिर खान

मुंबई। आजकल बॉलीवुड की अनेक फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं जारी है। वहीं इस बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सुर्खियों में आ गई है।

वहीं इन सबके बीच फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस फिल्म में बॉलीवुड के तीन खान एक साथ दिखाई देने वाले हैं। मतलब इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों कैमियो करते दिखाई देंगे।
इस फिल्म में आमिर भिन्न एवं दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे। फिल्म हेतु बीते दिनों प्रेग्नेंट करीना कपूर दिल्ली में शूट करती दिखाई दी थीं। इसमें तमिल एक्टर विजय सेतुपति भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने इस फिल्म में अपना कैमियो वाला पार्ट शूट भी कर लिया है, जो दिल्ली में हुआ है। उन्होंने इसकी शूटिंग यूएई जाने से पूर्व ही कर ली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख अपने 90s के 'राज' वाले अंदाज में दिखाई देंगे।

इसके अलावा सलमान के किरदार को लेकर बताया गया है, फिल्म के मेकर्स उनसे बातचीत कर रहे हैं और सलमान लगभग इस किरदार हेतु तैयार हैं। उनका किरदार भी 90s के 'प्रेम' से प्रेरित होगा। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
यह खबर भी पढ़े: फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की मांगों पर बनी सहमति, अब निजी स्कूल उतनी फीस लेंगे, जितना कोर्स कराया
from Entertainment News https://ift.tt/3lOg3zI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments