Responsive Ad

रणवीर सिंह के इस ऐड को देख भड़के सुशांत के फैंस, एक्टर का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने ट्विटर वॉर छेड़ दी। दरअसल, रणवीर सिंह का एक कमर्शियल ऐड वायरल हो रहा है, जिसमें वह चिप्स खाते हुए अपने आगे के प्लान के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर #NoSushantNoBollywood और #BoycottBollywood वायरल हो रहा है। सुशांत के फैन्स, रणवीर को दिवंगत एक्टर का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। 

Ranveer Singh

रणवीर सिंह का ऐड में मोनोलॉग दिखाया है, जिसमें वह लोगों को ‘आगे का क्या प्लान है?’ के सवाल पर कई फिजिक्स से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए इसका जवाब देते हैं। 

रणवीर डायलॉग में ‘पैराडॉक्सी-फोटॉन’ भी बोलते हैं। ‘फोटॉन’ पार्ट सुशांत सिंह राजपूत की प्रोफाइल से जुड़ा है। उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर इसका जिक्र किया हुआ है। फैन्स ने तुरंत इस चीज को नोटिस करते हुए रणवीर सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

फैन्स का मानना है कि रणवीर सुशांत का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ ने रणवीर का मजाक उड़ाया है कि वह सुशांत को कॉपी कर रहे हैं, पर उनके जैसे इंटेलिजेंट नहीं।

यह खबर भी पढ़े: साउथ की इस हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, नए अवतार में दिखी बेहद कातिलाना



from Entertainment News https://ift.tt/330z1fa
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments