Indias Best Dancer: अजय सिंह बने विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपये का चेक और महंगी गाड़ी

नई दिल्ली। टीवी के रियलटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की ट्रॉफी गुड़गांव के अजय सिंह (टाइगर पॉप) ने जीत ली है। रविवार रात शो के ग्रैंड फिनाले में इन्होंने सबसे ज्यादा वोट कमाकर शो जीता। ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का चेक और महंगी गाड़ी लेकर घर लौटे। वहीं, इनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख रुपये का चेक मिला।
वहीं, मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल की जंग में टाइगर के साथ चार फाइनलिस्ट और थे, जिनमें मुकुल गैन, श्वेता वारियर, परमदीप सिंह और शुभ्रनिल पॉल का नाम शामिल है। शो में अपने डिफरेंट स्टाइल 'पॉप स्टाइल' के जरिए उन्होंने विजेता की ट्रॉफी हासिल की।
उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा है कि यह उनकी मां का सपना था। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं इंडियाज बेस्ट डांसर का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर काफी खुश हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे प्लेटफॉर्म पर आने और इसे जीतने का बचपन का सपना आज सच हो गया है।'
शो के जजेज की बात करें तो इसमें गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस शामिल रहे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शो को होस्ट किया था।
बता दें कि अजय, पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें तो जजेज से पहले ही एचडी पॉपर नाम का टाइटल मिल गया था। उन्हें टाइगर पॉप कह कर भी बुलाया जाता है। वह इस साल की ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। शो द्वारा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और ऊंची उड़ान भरने का सुनहरा मौका मिला था।
यह खबर भी पढ़े: भोजपुरी फिल्मों की डॉल गुंजन पंत ने फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग की पूरी, देखें एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/3l2Gl04
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments