Responsive Ad

भोजपुरी फिल्मों की डॉल गुंजन पंत ने फिल्‍म ‘अजनबी’ की शूटिंग की पूरी, देखें एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की डॉल यानि एक्ट्रेस गुंजन पंत ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्‍म की शूटिंग बीते दिनों मऊ में जोर-शोर से चल रही थी। फिल्‍म के निर्माता अरुण दुबे व अर्थव मीडिया और निर्देशक राम जे. पटेल हैं। गुंजन इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं और बेहद खुश भी हैं।  

Gunjan Pant

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘अजनबी’ की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा। यह दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। इस फिल्‍म का सब्‍जेक्‍ट और कांसेप्‍ट अलग है। सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्‍म के कास्‍ट दोबारा रिपीट हो रहे हैं, जो पिछली फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ थी।  

Gunjan Pant

गुंजन पंत ने बताया कि यह‍ एक फैमली कॉमेडी ड्रामा है। मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी किया नहीं। इस किरदार में मेरे पिता जी हिंदू हैं और मां मुसलमान। ये उनके लिए बेहद मुश्किल होता है, जब किसी को एक ही परिवार में रहकर दोनों धर्मों (हिंदू-मुस्लिम) का पालन करना पड़े। इसका प्रभाव बच्‍चों पर भी गहरा पड़ता है। ऐसे हालत में सवाल पसंद-नापसंद की भी होती है, जिसका असर मेरे किरदार पर भी पड़ता है।  

Gunjan Pant

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ऐसी ही कुछ रोचक कहानी है, जो फिल्‍म देखने के बाद पता चलेगा। फिल्‍म में बड़े अच्‍छे-अच्‍छे कलाकार हैं। प्रेम सिंह के साथ मैंने पिछली फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ किया था। इसके ट्रेलर में हमारी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार हमने साथ में ‘अजनबी’ किया है। इसमें सत्‍यप्रकाश जी जैसे दिग्‍गज कलाकार हैं। जेपी सिंह, विद्या, जे के चौहान, अतुल सिंह, रवीना जैसी अच्‍छी कलाकार हैं। 

Gunjan Pant

Gunjan Pant

Gunjan Pant

Gunjan Pant

श्री सदगुरू एंटरटेंमेंट हाउस और अर्थव आदित्‍य फिल्‍म के बैनर से बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ में प्रेम सिंह और गुंजन पंत, अतुल सिंह, जे पी सिंह, सत्‍यप्रकाश सिंह, जे के चौहान, पिंटू यादव, राजेश संगवानी, अखिलेश यादव, राधे श्‍याम वर्मा, राजीव भारद्वाज, रविना सिंह, अर्चना सिंह, चंदन, विद्या सिंह, साइना सिंह, अरूण दुबे और मनीष विश्‍वकर्मा फिल्म में हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं, जबकि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सावन कुमार, डीओपी रमेश कुमार और स्टिल फोटोग्राफर अतुल चौहान हैं।  

यह खबर भी पढ़े: शहनाज गिल को रेड ड्रेस में देख पागल हुए सिद्धार्थ शुक्ला, देखें वायरल फोटो



from Entertainment News https://ift.tt/398qYAU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments