शहनाज गिल को रेड ड्रेस में देख पागल हुए सिद्धार्थ शुक्ला, देखें वायरल फोटो

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब के कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल एक बार फिर से साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले है। ये दोनों सिंगर टोनी कक्कड़ और अंशुल गर्ग के नए म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।

इन सब के बीच सिद्धार्थ की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सना यानी शहनाज को रेड ड्रेस में देखकर सिद्धार्थ ऐसे फिदा हो गए कि अपनी नजरों से शहनाज से इधर-उधर नहीं कर सके।

दरअसल, जो तस्वीर वायरल हो रही है वह एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में सिद्धार्थ टकटकी लगाकर शहनाज गिल की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें सिंगर टोनी कक्कड़ और अंशुल गर्ग भी साथ दिखाई दे रहे हैं।
Super soon 🔥♥️ @iAmNehaKakkar @sidharth_shukla @ishehnaaz_gill @AnshulGarg80 @DesiMFactory pic.twitter.com/bUWJaG6j0N
— Tony Kakkar (@TonyKakkar) November 20, 2020
सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। टोनी कक्कड़ ने भी अपने इस प्रोजेक्ट के बार में जानकारी दी है। देसी म्यूजिक वीडियो पर ये नया गाना रिलीज होने वाला है। गाने के नाम और रिलीज डेट पर खुलासा नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वहीं गाना है, जिसके लिए शहनाज और सिद्धार्थ हाल ही में पंजाब गए थे।

बता दें कि खबरें है कि दोनों अपने इस म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर पहुंचने वाले हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
यह खबर भी पढ़े: प्रेंग्नेंट अनुष्का शर्मा 7 दिनों तक मुंबई के विभिन्न स्टूडियो में बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट की करेगी शूटिंग
from Entertainment News https://ift.tt/2J3WDZk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments