Responsive Ad

Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ ने कंटेस्टेंट शहजाद की इमोशनल कहानी सुन दिए 1 लाख रुपये

नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत के साथ दुबई में हनीमून एन्जॉय कर रही है। बता दें कि नेहा का आवाज के साथ दिल भी काफी खूबसूरत है। इसकी झलक 'इंडियन आइडल 12' में एक बार फिर से दिखाई देगी। इस शो में नेहा ने एक कंटेस्टेंट को 1 लाख रुपये की मदद दी। चैनल ने रिऐलिटी शो का प्रोमो शेयर किया है। इसमें नेहा को कंटेस्टेंट शहजाद अली की कहानी सुनकर इमोशनल होते देखा जा सकता है। शहजाद जयपुर से है। 

Neha Kakkar

शहजाद की कहानी से नेहा इतनी प्रभावित हो गईं कि उन्होंने 1 लाख रुपये देने का फैसला लिया। वहीं उनके साथी जज विशाल ददलानी ने भी शहजाद की मदद करने की बात कही। नेहा ने पैसों की मदद के लिए कहा वहीं विशाल ने शहजाद की ट्रेनिंग के लिए अच्छा टीचर ढूंढ़ने की बात की। शहजाद ने नुसरत फतेह अली का गाना 'किन्ना सोहना तेनू' गाया था, इसके साथ अपनी जिंदगी के बारे में बताया। वह एक छोटी सी कपड़ों की दुकान में काम करते हैं। 

Neha Kakkar

उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी मां का इंतकाल होने के बाद उन्हें नानी ने पाला है। शहजाद ने ये भी बताया कि उनकी नानी ने 5 हजार रुपये का कर्ज लिया था ताकि वह मुंबई आकर 'इंडियन आइडल' में हिस्सा ले सकें।

यह खबर भी पढ़े: बर्थडे स्पेशल 27 नवम्बर: बॉलीवुड के पहले रॉक स्टार सिंगर हैं बप्पी लहरी



from Entertainment News https://ift.tt/2HCeJRy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments