Responsive Ad

ये रिश्ता क्या कहलाता है की दिव्या भट्टनागर कोविड पॉजिटिव होने के बाद हैं वेंटिलेटर पर, बीमारी के बाद से पति लापता

नई दिल्ली। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नौकरानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिव्या भट्टनागर की हालत इन दिनों काफी नाजुक है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह अब वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'हाय...मेरी इंस्टाग्राम फैमिली...मेरी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। आप सभी को प्यार।'

Divya Bhattnagar

इस फोटो में दिव्या हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और उनके फेस पर ऑक्सिजन मास्क लगा है। फिलहाल दिव्या की मां उनका ध्यान रखने दिल्ली से आई हैं। दिव्या की मां ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'दिव्या को पिछले 6 दिनों से बहुत तेज बुखार था। उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। मैं दिल्ली से आई हूं। मैंने फिर दिव्या का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जो काफी गिरा हुआ था। वह अभी वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत अभी नाजुक है। अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।' 

Divya Bhattnagar

दिव्या की मां ने यह भी कहा है कि दिव्या के पति फ्रॉड है। उन्होंने कहा, 'दिव्या का पति उसे छोड़कर चला गया और उसने दिव्या की हालत के बारे में जानने की कोशिश भी नहीं की।'  

Divya Bhattnagar

Divya Bhattnagar

बता दें कि दिव्या शो तेरा यार हूं मैं ताम कर रही थीं और शो की टीम एक्ट्रेस की मदद करेगी। दिव्या की मां ने कहा कि उनका बेटा शो के प्रोडक्शन हाउस के सम्पर्क में है और वे दिव्या के ट्रीटमेंट के लिए मदद करेंगे। 

यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर चर्चा में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, ट्विटर पर यूजर्स पूछ रहे कई सवाल



from Entertainment News https://ift.tt/3o3w71c
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments