Responsive Ad

दिसंबर में ये बड़ी फिल्में होगी रिलीज, इस फिल्म का फैंस को है बेसब्री से इंतज़ार

नई दिल्ली। साल 2020 के आखरी महीने दिसंबर में कई फ़िल्में रिलीज होने वाली है। ये सभी फ़िल्में  OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। दिसंबर के महीने में कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी में हैं।  

ott

पहली फिल्म वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 है, जिसका  ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। गोविंदा की इस फिल्म के रीमेक में वरुण धवन क्या छाप छोड़ते हैं ये देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं। फिल्म 25 दिसंबर, 2020 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। 

ott

दूसरी फिल्म तोरबाज है। जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 11 दिसंबर, 2020 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में संजय के अलावा नरगिस फाकरी, राहुल देव और राहुल मित्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।  

ott

तीसरी फिल्म कियारा आडवाणी की इंदू की जवानी है। फिल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता ने किया है। बता दें कि ये फिल्म थिएटर पर रिलीज की जाएगी। काफी लंबे वक्त के बाद ऐसा देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज डेट 11 दिसंबर रखी गई है। इसमें कियारा आडवाणी, एक्टर आदित्य सील के अपोजिट नजर आएंग। 

ott

चौथी फिल्म भूमि पेडनेकर की दुर्गामती है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये एक हॉरर फिल्म है जिसका निर्देशन जी आशोक ने किया है। फिल्म में उनके अपोजिट अरशद वारसी और माहि गिल नजर आएंगी। ये फिल्म भी 11 दिसंबर, 2020 को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। 

यह खबर भी पढ़े: 'The Kapil Sharma Show': इस हफ्ते सतीश कौशिक और अनुपम खेर लगाएंगें कॉमेडी का तड़का



from Entertainment News https://ift.tt/2JkujlM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments