Responsive Ad

The Kapil Sharma Show: इस हफ्ते सतीश कौशिक और अनुपम खेर लगाएंगें कॉमेडी का तड़का

नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार अभिनेता अनुपम खेर और सतीश कौशिक पहुंचे। बता दें कि अनुपम खेर, सतीश कौशिक और अनिल कपूर की दोस्ती काफी पक्की है। कपिल शर्मा के एपिसोड में अनुपम और सतीश कौशिक बताते हैं कि अक्सर ऐसा हुआ है जब दोनों ने अनिल कपूर की पीठ पीछे बुराई की हो। 

इस शो के एक प्रोमो में सतीश कौशिक कहते हैं कि जब अनुपम और अनिल साथ होते हैं तो दोनों मेरी गॉसिप करते हैं। जब मैं और अनुपम साथ होते हैं तो कहते हैं कपूर साहब क्या यार? कपिल शर्मा इसपर कहते हैं कि जैसे कि आपने कहा कि जब भी आप दो लोग साथ होते हैं तो तीसरे की बुराई करते हैं। ऐसे में जब तीनों साथ होते हैं और एक चाय लेने चला जाता है तो आप क्या करते हैं? इसपर सतीश कौशिक कहते हैं कि हम दोनों मिलकर कहते हैं ये अनिल क्या समझता है यार अपने आपको, बड़ी बॉडी-शॉडी दिखाने लगा है।

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर को टैग करते हुए लिखा है, “मेरे प्यारे अनिल कपूर, यह 20 सेकंड का वीडियो क्लिप आपके लिए है। आपके दो दोस्तों की तरफ से। जब तक दोस्त एक-दूसरे की बुराई न करे, तब तक मजा नहीं आता। देखना मत भूलिएगा।”  

यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी उस फिल्म की फोटो जो कभी रिलीज नहीं हो पाई, फैन्स बोले- सर लवली पिक जैसा कि आप हैं



from Entertainment News https://ift.tt/3ljM41t
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments