Responsive Ad

हिमाचल प्रदेश की वादियों में रोमांटिक हुए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली। पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर हिमाचल में घूमने गए थे। अब दोनों वापस आ गए है। ये दोनों इंस्‍टाग्राम पर खुलकर एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अर्जुन की तस्‍वीर पर मलाइका का कमेंट आया था तो अब मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ एक रोमांटिक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। 

malaika arora

मलाइका अरोड़ा ने एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, ज‍िसमें वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ रोमांटिक अंदाज में गले लगी नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने ल‍िखा, 'जब तुम आसपास होते हो तो कुछ भी नीरस नहीं होता...' मलाइका की इस तस्‍वीर पर अर्जुन ने भी कमेंट करने में देरी नहीं की और ल‍िखा 'मैं सहमत हूं..'

malaika arora

बता दें कि हाल ही में मलाइका अर्जुन के साथ वेकेशन मनाने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंची थीं। अर्जुन कपूर यहां अपनी फिल्‍म 'भूत पुल‍िस' की शूटिंग के ल‍िए आए हुए थे। इस फिल्‍म में अर्जुन के साथ सैफ अली खान भी हैं और इसी मौके पर करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों यहां वेकेशन मनाते हुए नजर आई थीं।   

malaika arora

मलाइका और अर्जुन ने प‍िछले साल, अर्जुन के जन्‍मदिन पर अपना र‍िश्‍ता जगजाहिर क‍िया था। इसके बाद से ही ये जोड़ी कुछ मौकों पर एक-साथ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही है। 

यह खबर भी पढ़े: सना खान और अनस सैयद ने उतारी एक दूसरे की नजर, एक्ट्रेस बोलीं- घर से निकलने से पहले हमेशा पति-पत्नी.. देखें VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/3o8HR2t
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments