Responsive Ad

सना खान और अनस सैयद ने उतारी एक दूसरे की नजर, एक्ट्रेस बोलीं- घर से निकलने से पहले हमेशा पति-पत्नी.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी शादी के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही है। सना ने हाल ही में गुजरात के अनस सैयद से शादी रचाई है। एक बार फिर सना खान एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनके पति एक दूसरे की नजर उतार रहे हैं। सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सना ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और वहीं अनस ने गोल्डन शेरवानी पहनी है। 

Sana khan

सना खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आयतुल कुरसी 'द थ्रोन' बुरी नजर से बचाता है सुनिश्चित करें कि घर से निकलने से पहले आप हर नमाज के बाद इसे पढ़ लें। काम के लिए घर से निकलने से पहले हमेशा पति-पत्नी ऐसा करें।" सना खान का कहना है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। बीते दिनों भी उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति अनस सैयद संग ड्राइव पर गई थीं। 

Sana khan

Sana khan

इससे पहले सना ने व्हाइट आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी। हर हलाल कामों में बरकत है। शादी को 1 हफ्ता भी हो गया।'

यह खबर भी पढ़े: द् ह्युमन कैपिटल यूरोप 2020: अभिनेत्री निहारिका रायजादा ने एक नई पहल पर की बातचीत



from Entertainment News https://ift.tt/33sglF7
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments