विद्या बालन ने मंत्री के साथ डिनर करने से इंकार किया तो रोक दी गई फिल्म की शूटिंग, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों एमपी में अपनी नई फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग कर रही हैं। किन्तु अचानक से उनकी शूटिंग को रोक दिया गया है। शूटिंग रोकने का कारण एमपी के वन मंत्री विजय शाह को बताया जा रहा है।
ऐसा बोला जा रहा है कि विजय ने विद्या को अपने साथ डिनर करने का न्यौता भिजवाया था, जिसे विद्या ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया।
रिपोर्ट की माने तो, फिल्म की प्रोडक्शन टीम की गाड़ी को कथित तौर पर शूटिंग हेतु जंगल में जाने से रोक दिया गया एवं कहा कि सिर्फ दो गाड़ियों के जाने की इजाजत है।
हालांकि, राज्य के वन मंत्री ने इन आरोपों को खारिज किया है और बोला कि उन्होंने स्वयं ही उनके डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया है।
विजय के मुताबिक, "जिन लोगों ने शूटिंग हेतु अनुमति मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट पर मौजूद था एवं उन्होंने मुझसे लंच और डिनर हेतु अपील की। मैंने उन्हें बोला कि अभी संभव नहीं है।"
उन्होंने कहा कि, "मैं उनसे तब मिलूंगा जब मैं महाराष्ट्र जाऊंगा। लंच एवं डिनर को इंकार कर दिया गया था, लेकिन शूट को नहीं।"
यह खबर भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश की वादियों में रोमांटिक हुए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, फोटो हुई वायरल
from Entertainment News https://ift.tt/3o7YH1v
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments