B day spl: पहली फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकार का अवार्ड, करीना के प्यार में थे पागल, लेकिन अधूरी रह गई लव स्टोरी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर आज अपना 44वां मना रहे है। उनका जन्म का जन्म 20 नवंबर 1976 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता जितेंद्र बॉलीवड के लीजेंड अभिनेताओं मे से एक हैं। इनकी माता का नाम शोभा कपूर है, जोकि एक फिल्म निर्माता है। इनकी एक बहन है- एकता कपूर। जोकि फिल्म और टेलीविजन निर्माता हैं।

तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म मुझे कुछ कहना है से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर थीं। इस फिल्म में उन्हें उनके अभिनय के लिए फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकार के अवार्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि अगले दो सालों में 'क्या दिल ने कहा', 'ये दिल', 'जीना सिर्फ मेरे लिए' और 'कुछ तो है' ऐसी फिल्में रहीं, जिनकी असफलता तुषार के खाते में दर्ज हुई।

'मुझे कुछ कहना है' के बाद तुषार ने करीना के साथ कुछ और फिल्मों में भी काम किया था। स्क्रीन पर आशिक का किरदार निभाते-निभाते तुषार रियल लाइफ में भी करीना कपूर से प्यार करने लगे थे। इतना ही नहीं वे उनसे शादी भी करना चाहते थे। हालांकि, तुषार की लव स्टोरी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। इसकी वजह थी, जब करीना तुषार के साथ फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' की शूटिंग कर रही थीं उसी वक्त ऋतिक रोशन के साथ उनके अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में थीं।

एक साथ दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद करीना ने तो अपना करियर संभाल लिया लेकिन तुषार का करियर शुरू होने से पहले ही डूब गया। एक इंटरव्यू के दौरान जब तुषार से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन साथी के तौर पर करीना जैसी लड़की चाहूंगा। हालांकि, 44 साल के हो चुके तुषार ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन सरोगेसी से वे एक बेटे लक्ष्य के पिता जरूर बने हैं।

शादी से पहले उन्होंने बच्चा पैदा करने का फैसला क्यों लिया इस पर तुषार ने बताया, 35 साल का होने के बाद उनके मन में पिता बनने की जबरदस्त चाह थी। उन्हें लगा कि शादी के लिए तो इंतजार किया जा सकता है लेकिन पिता बनने के लिए नहीं क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ बच्चा पालने की एनर्जी कम होती जाएगी।

तुषार ने आगे बताया कि वह थोड़े नर्वस हो रहे थे क्योंकि अभी उनकी एनर्जी हाई है लेकिन जब वह 50 साल के हो जाएंगे तो बच्चों के साथ वैसे नहीं खेल पाएंगे जैसे अभी खेलते हैं।
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने सलमान खान पर कसा तंज, बोलीं- वह इंट्रेस्टेड नहीं, तो मैं किसको बोलूं
from Entertainment News https://ift.tt/35KKOzO
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments