Responsive Ad

Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने सलमान खान पर कसा तंज, बोलीं- वह इंट्रेस्टेड नहीं, तो मैं किसको बोलूं

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में इन दिनों कंटेस्टेंट कविता कौशिक काफी चर्चा में है। मंगलवार के एपिसोड में एक ऐसा झगड़ा हुआ कि धक्का-मुक्की तक बात पहुंच गई। कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने एजाज को धक्का दिया था, जिससे एजाज बहुत गुस्सा हो गए थे। मामला इतना बढ़ गया कि बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा।  

salman khan

बिग बॉस ने कहा कि कविता ने जो धक्का दिया, उसमें उनकी नीयत एजाज को चोट पहुंचाने की नहीं थी। एजाज से झगड़े के दौरान कविता इतनी गुस्से में थी कि उसने सलमान खान और मेकर्स पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, 'बुरी तो मैं लग ही रही हूं। ये मुझे गेम नहीं खेलने देते, झुंड बनाकर बैठते हैं। पीछे से आवाजें निकालते हैं। गालियां देते हैं। ये चीज टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी।'

Kavita Kaushik

वह आगे कहती हैं, 'दिखाया ये जाएगा कि खाने को लेकर बहस हुई और कविता ने ऐसे झगड़ा कर दिया। मैं बुरी दिखूंगी। मुझे अब दिन-ब-दिन बुरा नहीं दिखना है। 

Kavita Kaushik

कविता ने रुबीना दिलैक से कहा- 'सलमान सर, पूरा 24 घंटा थोड़ी देखते हैं। वह भी वही पार्ट देखते हैं जो एपिसोड में आता है। वह भी अपना जजमेंट उसी चीज में बनाते हैं। उनका एक-एक एक्सप्रेशंस, एक-एक लाइन जो भी वह बोलते हैं, मैं भांप गई हूं कि मैं कैसे दिख रही हूं।'

salman khan

कविता ने कहा, 'मैं ये सोच कर आई थी कि कोई नहीं तो मुझे सलमान खान समझेंगे, लेकिन इसमें उनकी कोई रुचि नहीं है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, क्या ये गेम फेयर है? क्या मुझे कोई मौका मिलता है कि मैं अपना पक्षा रख सकूं? सलमान सर तक के सामने रखती हूं लेकिन वह इंट्रेस्टेड नहीं है। वह तो एजाज को बोलते हैं, अरे आप बहुत अच्छे जा रहे हैं। तो मैं किसको बोलूं।'

यह खबर भी पढ़े: फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, तस्वीरें देख फैंस हुए पागल



from Entertainment News https://ift.tt/2Hh9V3R
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments