Responsive Ad

VIDEO : दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म सूरज पे मंगल भारी, मजेदार ट्रेलर जारी

मुंबई। मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सेन की आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का नया पोस्टर और फिल्म का मजेदार ट्रेलर निर्माताओं ने बुधवार को जारी किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर और ट्रेलर को अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। फिल्म के इस ट्रेलर को अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-'सुंदर, सरल, सुशील और समझदार, मिलिए इंडिया के सबसे योग्य बैचलर उर्फ सूरज से सूरज पे मंगल भारी में इस दिवाली! ट्रेलर आ गया।'

फिल्म के इस ट्रेलर में दिलजीत मुंबई के रहने वाले सूरज सिंह ढिल्लो नाम के एक ऐसे युवक के किरदार में हैं, जिसे अपने लिए दुल्हन की तलाश है। लेकिन कही भी शादी की बात बन नहीं पाती है। फिल्म के इस ट्रेलर को अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर साझा किया है। मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा-'हर योग्य बैचलर का बैकग्राउंड चेक है इसकी जिम्मीदारी! मिलिए द नेशनल मैन ऑफ मिस्ट्री उर्फ मंगल से 'सूरज पे मंगल भारी में इस दिवाली। ट्रेलर आ गया।'

फिल्म के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी मधु मंगल राणे के किरदार में है, जो एक जासूस की भूमिका में हैं। एक दिन सूरज को पता चलता है कि मंगल नाम का एक शख्स उनकी जासूसी कर रहा है और वहीं खराब आदतें और बातें लड़की वालों को बता देता है और इस वजह से उसकी शादी तय होने से पहले ही टूट जाती है। इसका बदला लेने के लिए सूरज, मंगल की बहन (फातिमा सना शेख) को अपने प्रेम जाल में फंसा लेता है। फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म हैं।

फिल्म की कहानी 1990 के दशक में सेट की गई है, जब कोई सोशल मीडिया या मोबाइल फोन नहीं था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख के अलावा अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, विजय राज, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, नीरज सूद, नेहा पेंडसे, मंजुल शर्मा, अभिषेक बनर्जी और करिश्मा तन्ना जैसे सितारे नजर आएंगे। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़े: 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, भारत पर सैन्य दवाब डाल रहा चीन

यह खबर भी पढ़े: Business: भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर



from Entertainment News https://ift.tt/31uuFfs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments