टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट हुई जारी, टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया ये शो
नई दिल्ली । टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार भी सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया। वहीं द कपिल शर्मा शो ने अपनी जगह बरकरार रखी है। साथ ही अमिताभ बच्चन का शो केबीसी 11 भी इस लिस्ट से बाहर हो गया है।
यह खबर भी पढ़े:फैशन शो में अपना डेब्यू करने पेरिस पहुंची शनाया कपूर, पिता संजय के साथ फोटो की शेयर
जीटीवी का शो कुंडली भाग्य फिर से पहले नंबर पर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर कलर्स का शो छोटी सरदारनी है। तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है।
चौथे स्थान पर नया टीवी शो 'ये जादू है जिन्न का' और पांचवें स्थान पर जीटीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' रहा। छठे नंबर पर सोनी टीवी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' रहा। 'द कपिल शर्मा' शो सातवें स्थान पर है। पिछले हफ्ते भी द कपिल शर्मा शो टॉप 10 में शामिल था।
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' आठवें स्थान पर है। स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' ने नौवें पर एंट्री मारी है। 10वें नंबर पर 'ये रिश्ते हैं प्यार के' रहा ।
from Entertainment News https://ift.tt/2Y1UCjK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments