Responsive Ad

साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ऑरिजनल और मॉर्फ तस्वीर एक साथ की शेयर

डेस्क । साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में कामयाबी पाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अनुपम परमेश्वरन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्में शामिल हैं। 

अनुपम परमेश्वरन

हाल ही में इस एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और इस पर कुछ मॉर्फ तस्वीरें डाल दी गई हैं। अनुपमा ने साइबर क्राइम में अपना फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने अपने अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए यह जानकारी फैन्स को भी दी है।

अनुपम परमेश्वरन

एक्ट्रेस ने अकाउंट हैक होने के बाद अपनी ऑरिजनल और मॉर्फ तस्वीर एक साथ शेयर की है। हैकर्स पर भड़कते हुए अनुपमा ने कहा कि यह काम करने के बजाय वे कुछ प्रॉडक्टिव काम करें। तस्वीरें शेयर करते हुए अनुपमा ने लिखा, 'उन सभी घटिया लोगों के लिए जिनके पास इन सब फालतू कामों के लिए वक्त हैं। क्या आपके घर पर आपकी मां-बहन नहीं हैं। अपने दिमाग का इस्तेमाल किसी प्रॉडक्टिव काम के लिए करें न कि इन बेवकूफाना हरकतों के लिए... बस बताना चाहती थी।'

अनुपम परमेश्वरन

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपमा फिल्म 'पालुके बंगरामायेरा' की तैयारी कर रही हैं जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ मशहूर फिल्ममेकर दिल राजू के भाई सिरीष के बेटे आशीष इस फिल्म से अनुपमा के ऑपोजिट फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।

अनुपम परमेश्वरन

अनुपम परमेश्वरन

यह खबर भी पढ़े:साउथ की 5 सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस, नंबर 3 के पीछे पागल हैं दुनिया



from Entertainment News https://ift.tt/2yRl5I1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments