Responsive Ad

विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज

कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से सिनेमाघर बंद है। अब 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने वाले हैं। विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी एक साल बाद फिर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पिछले साल मई में रिलीज हुई थी। निमार्ताओं की ओर से फिर से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह जानकारी दी। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा-'अगले सप्ताह सिनेमाघरों में... विवेक आनंद ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। आधिकारिक पोस्टर से थिएट्रिकल रिलीज की घोषणा की गई।'

यह फिल्म लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक आनंद ओबेरॉय (विवेक ओबेरॉय) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन यात्रा को दिखाया गया है। फिल्म पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने वाली थी। आचार संहिता के चलते फिल्म पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद 24 मई 2019 को फिल्म को रिलीज किया गया था।

यह खबर भी पढ़े: जौलीग्रांट में हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की तलाशी जाएगी संभावना



from Entertainment News https://ift.tt/34K4O3R
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments