Responsive Ad

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार द रॉक परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, लोगों को दी ये नसीहत

डेस्क।  WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन यानी 'द रॉक' कोरोना वायरस से सक्रमित हो गए हैं। हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन जो कि एक बहुत शानदार रेस्लर रह चुके हैं। उन्होंने फैंस को उनके साथ-साथ, उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी 11 मिनट लंबे इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट में दी। उनका कहना हैं कि उनकी वाइफ लॉरेन और उनके 4 और 2 साल की बेटी जैस्मिन और टिआना भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं। 

wwe

ड्वेन जॉनसन ने कहा कि यह उनकी लाइफ का अबतक की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण घटना है। उन्होने कहा,"कोविड-19 से ठीक होना अन्य किसी गंभीर चोट से बिल्कुल अलग है। टूट जाते हैं या विचलित होते हैं, जो कि मैं कुछ वक्त से कई बार हो चुका हूं." उन्होंने कहा,"मेरी पहली प्राथमिकता अपने परिवार और मेरे प्यारे लोगों को बचाना है... काश, सिर्फ मैं ही कोरोना वायरस से संक्रमित होता. "

ज्यादा वक्त तक संक्रमित नहीं रहेंगे

ड्वेन ने आगे कहा,"मेरा पूरा परिवार संक्रमित है और यह मेरे हिम्मत पर किक है। हम एक परिवार के तौर पर अच्छे हैं और हम इसके दूसरे छोर पर हैं और ज्यादा वक्त तक संक्रमित नहीं रहेंगे। धन्यवाद ईश्वर, हम हेल्दी हैं। हम अभी अपने आशीर्वाद गिन रहे हैं। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि आप हमेशा कोविड-19 के दूसरे छोर पर मजबूत और स्वस्थ रहते हैं। 

wwe

ड्वेन ने दी लोगों को ये नसीहत

द रॉक ने कहा, "मेरे कुछ सबसे अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वायरस से खो दिया है, जो कि अविश्वसनीय रूप से अपूर्ण और अक्षम है। हम अपना आशीर्वाद गिन रहे हैं, लेकिन हम अच्छे हैं." वीडियो के आखिरी क में उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की उन्होंने लोगों को अपना इम्युन सिस्टम मजबूत करने की भी सलाह दी। 

यह खबर भी पढ़े: दुनियाभर में कोरोना से हाहाकार, 2 करोड़ 59 लाख 28 हजार से ज्यादा संक्रमित, मरने वालों की संख्या 8 लाख 60 हजार के पार



from Entertainment News https://ift.tt/34Zi2vj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments